मुख्यमंत्री ने निभाया मामा का कर्तव्य, कोविड से बेसहारा हुए लोगों को 5 हज़ार रुपये महीना पेंशन की घोषणा


निशुल्क शिक्षा, राशन और रोज़गार की व्यवस्था की जाएगी: शिवराज सिंह
भारत भूषण
भोपाल ब्यूरो
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपात स्थिति में सरकारी राहत का पिटारा खोल दिया है, जिससे कोविड 19 के कारण बेसहारा हुए लोगों को बड़ी और प्रभावी मदद मिलेगी । मुख्यमंत्री की घोषणा से महामारी के कारण बर्बादी की कगार पर आ चुके कई परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा । गौरतलब है कि कोरोना महामारी से ग्रसित होकर कई लोगों ने अपना जीवन गँवा दिया, जिनमे वे लोग भी शामिल हैं जिनपर अपने परिवारों के उदरपोषण की जिम्मेदारी थी । ऐसे में उन परिवारों के बुजुर्गों, या असमय मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों के बच्चों के सामने जीवनयापन का संकट उत्पन्न हो गया ऐसे परिवारों को 5 हज़ार रुपये महीना पेंशन देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है । जिससे इन बच्चों के समक्ष जीवनयापन का संकट न पनपे, इसके साथ ही इन बच्चों की निशुल्क शिक्षा व्यवस्था भी की जाएगी और पात्रता न होने पर निशुल्क राशन भी प्रदान करने की योजना है । इसके अलावा यदि परिवार में कोई पात्र सदस्य या उस परिवार की महिला जो काम करना चाहते हैं उन्हें सरकारी गारंटी पर ऋण उपलब्ध कराने की घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई है ।
#COVID19 महामारी ने कई परिवारों को तोड़कर रख दिया। कई परिवार ऐसे हैं, जिनके बुढ़ापे का सहारा छिन गया और कुछ ऐसे बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 13, 2021
वे बच्चे, जिनके पिता, अभिभावक का साया उठ गया और कोई कमाने वाला नहीं है, इन परिवारों को रु.5000 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। pic.twitter.com/vUKaioQSL5