खनिज विभाग खदानों की एसडीएम वाइज चेक लिस्ट जारी कर चेक करें – कलेक्टर सिंह

• साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
चंदन गौड़
मन्दसौर | कलेक्टर गौतम सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने खनिज विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जितने भी खदान है। सभी खदानों की एसडीएम वाइज चेक लिस्ट बनाई जाए तथा सभी खदानें चेक कर रिपोर्ट 7 दिन में प्रस्तुत करें। नगर पालिका सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि में तुरंत कार्य करें। इसके साथ ही जिले में सभी अस्पतालों का फायर ऑडिट करें तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत जिन अधिकारी को नोटिस जारी किया गया था। इसके पश्चात भी कार्य नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा। सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों के पत्र प्राप्त होते हैं उनका तुरंत समय सीमा में जवाब देवी तथा कार्यवाही की रिपोर्ट भी भेजें। एमपीआरडीसी सड़कों के आसपास लगी हुई घास, टूटे हुए डिवाइडर को ठीक करें तथा रिपोर्ट भेजें। जो लोग अनावश्यक रूप से सड़क तोड़ते हैं उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराए। जिला पेंशन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जितने भी पेंशन के प्रकरण है उनका तुरंत निराकरण कराए तथा सभी विभागों से समय सीमा के अंदर मंगवाए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर वर्मा सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।