चैत्र नवरात्रि पर्व –श्री राम नवमी बुधवार को हवन के साथ होगा समापन

माँ के सम्मुख तैयार किया गया हवन कुंड
चंदन गौड़
गरोठ-
क्षेत्र के प्रसिद्ध आरोग्य धाम श्री दूधाखेड़ी माताजी मंदिर पर चल रहे नो दिवसीय चैत्र नवरात्रि पर्व का विधिवत समापन श्री राम नवमी पर्व बुधवार को माँ के सम्मुख मंदिर गृभ ग्रभ के निकट हवन कुंड मे मंदिर पुजारियों द्वारा आहुतियां अर्पित कर किया जावेगा।
सोमवार को सांध्य आरती के समय मंदिर प्रबंधन समिति सचिव राकेश यादव तो मंगलवार को प्रातः थाना भानपुरा उपनिरीक्षक ममता आलावा, बिट प्रभारी सहायक उप निरीक्षक एम.एल.चौहान, प्रधान आरक्षक सह बिट प्रभारी राकेश सिंह सोलंकी ने हवन स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश मंदिर कार्यालय प्रभार कर्मचारी पं. ब्रजेश शर्मा को प्रदान किये।
निर्देशों के पालन मे दोपहर मे माताजी के सम्मुख मंदिर परिसर मे पंडित.दिनेश शर्मा “दूधाखेड़ी” द्वारा मंदिर कर्मचारियों के सहयोग से एक हवनकुंड को तैयार किया गया जिसमे श्री राम नवमी बुधवार को मंदिर पुजारियों द्वारा आहुतियां प्रदान की जावेगी।
चुकी कोविड 19 कोरोना संक्रमण के कारण माँ के सम्मुख जो मंदिर परिसर है जहाँ मरीज स्वास्थ लाभ लेते है वह अभी पूरी तरह खाली होने से इस बार हवन के स्थान का चयन यहाँ किया गया। हवन कुंड के आसपास के स्थान पर सोशल डिस्टेन्स के नियम भी का पालन कर मंदिर कर्मचारी द्वारा आइल पेंट से गोल गहरे बनवाकर हवन की सम्पूर्ण तैयारी मंगलवार को पूर्ण कर ली गई है।
चैत्र नवरात्रि बुधवार श्री राम नवमी को श्री दूधाखेड़ी माताजी मंदिर परिसर मे प्रातः 11 बजे शुभ अभिजीत महूर्त मे हवन प्रारंभ होगा जो 1 घंटे चलेगा।
हवन के दौरान दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहेगी एवं दर्शनार्थियों को कोविड 19 कोरोना गाइड लाइन के तहत अधिक समय तक रुकने नही दिया जावेगा।
मंगलवार श्री दुर्गा अष्ठमी पर्व होने पर भी दर्शनार्थी काफी कम संख्या मे ही कोविड 19 कोरोना संक्रमण गाइड लाइन के तहत चेहरे पर मास्क लगाकर सामाजिक दूरी बनाकर ही दर्शन का लाभ प्राप्त किया।
हवन कुंड तैयारी को लेकर किये निरीक्षण के दोरान ग्राम पटवारी रवि शर्मा, मंदिर पुजारी कंवर नाथ योगी,बाबूनाथ योगी,मंदिर कर्मचारी घनश्याम नाथ, रमेश चंद्र द्विवेदी,चतुर्भुज प्रजापति, पप्पू नाथ योगी,जगदीश नाथ, श्याम गोस्वामी सभी मंदिर सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।