पुस्तकालयों का सीईओ जिला पंचायत गुप्ता ने किया निरीक्षण

चदन गौड़
मन्दसौर –
सीईओ जिला पंचायत ऋषव गुप्ता ने जनपद पंचायत मंदसौर की ग्राम पंचायत बनी, धुंधडका एवं नेतावली के पुस्तकालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सचिव को निर्देशित किया गया की ग्राम पंचायत क्षेत्र में निवासरत ऐसे युवा जो प्रतियोगीता परीक्षा या उच्चशिक्षा हेतु तैयारी कर रहे हैं उनकी बैठक आयोजित कर उनको आवश्यक पुस्तको की सूची तैयार कर जनसहयोग से पुस्तके एवं नोट्स एकत्रित करे। ग्रामीण क्षेत्र में शासन की योजना एवं ग्रामीणों के सहयोग से संचालित होने वाले पुस्तकालय में पर्याप्त पुस्तके उपलब्धं रहने से छात्रों एवं युवाओं को अपनी तैयारी में बहुत हद तक सहयोग मिलेगा। पुस्तकालय के नियमित खुलने एवं बंद होने व संबंधित को पुस्तक जारी कराने हेतु एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को नियुक्त् करने हेतु एवं पुस्तकालय में पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था करने हेतु सचिव को निर्देशित किया गया। प्रत्येृक रविवार को शहरी क्षेत्र के वार्डों में डोर टू डोर,वाहन से पुस्तकें संग्रहित करने का काम 04 अप्रेल 2021 से अभियान के रूप में प्रारंभ किया गया हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत गरीब परिवारों के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा, प्रतियोगिता परीक्षा,सामान्य ज्ञान से संबंधित ज्ञानवर्धक पुस्तकों का संग्रहण कर जिले के निर्धारित 15 ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय खोले जा रहा है।