कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कोरोना संकट के बीच रक्षा बंधन पर्व के मद्देनजर जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि घर से अनावश्यक बाहर निकलने से बचे, मास्क लगाये और सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें। उन्होंने आगे कहा कि आज जिले में कोरोना के 17 संक्रमित मिले है अत: आवश्यक है कि जिलेवासी कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिये शासन-प्रशासन द्वारा जारी व प्रभावशील दिशा-निर्देशों का पूर्णत: पालन करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी कहा कि जिला पुलिस प्रशासन द्वारा रक्षा बंधन पर्व पर चलाये जा रहे अभियान ‘एक रक्षा सूत्र मास्क का ‘ में शामिल जनसहयोगी आवश्यक संख्या में ही मास्क वितरण के लिये निकलें। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन जरूर करें और मास्क वितरण के दौरान अनावश्यक भीड़ लगाने से बचे। उन्होंने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण समय है जबकि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े है तो हमारे लिये आवश्यक हो जाता है कि हम पूरी जिम्मेदारी के साथ त्यौहार मनाये व लोक स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता दें।