प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

आगामी सभी त्यौहार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाए


•जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

चंदन गौड
मन्दसौर | जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में शाम 5:30 बजे कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी समाज के लोगों को निर्देश दिए गए कि आगामी सभी प्रकार के त्योहार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाएं। त्योहार मनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। यह बैठक आगामी त्यौहार ईदुज्जुहा, श्रावण माह प्रारंभ, स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, रक्षाबंधन, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, गोगा नवमी, गणेश चतुर्थी, ढोल ग्यारस एवं अनंत चतुर्दशी त्योहारों के संबंध में आयोजित की गई थी। नगरपालिका को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी त्यौहार के लिए शहर में साफ सफाई एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें। एमपीईबी को निर्देश दिए गए कि त्योहारों के दौरान लाइट की अच्छी व्यवस्था हो। कहीं पर भी लाइट को लेकर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। साथ ही कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए जिले में धारा 144 लगी हुई है। इसलिए 6 से ज्यादा लोग एकत्रित ना हो और समूह में ही मिलकर कार्यक्रम व त्योहार मनाए। कोविड का पालन करें तथा सोशल डिस्टेंस एवं मास्क अनिवार्य रूप से लगाये। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एडिशनल एसपी, शांति समिति के सभी सदस्य एवं पत्रकार उपस्थित थे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: