खास खबरदेश

(CBSE) ने दसवीं (X) व बारहवीं (XII) के टर्म -II की परीक्षा को लेकर डेट शीट जारी कर दी गई है

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली (CBSE) ने दसवीं (X) व बारहवीं (XII) के टर्म -II की परीक्षा को लेकर डेट शीट जारी कर दी गई है। टर्म-II की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। इस बार परीक्षाओं को प्रथम पाली में कराने का निर्णय लिया गया है। कक्षा 10 और 12 की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से आरंभ होंगी। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपनी डेटशीट (CBSE 10th term 2 Datesheet 2022) देख सकते हैं। 

परीक्षा कोविड-19 दिशानिर्देशों का ध्यान रखते हुए आयोजित की जाएगी। छात्रों के लिए फेस मास्क, हैंड सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग आदि नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। एग्जाम शुरू होने से पहले छात्रों को 15 मिनट का समय क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए दिया जाएगा।

सीबीएसई ने टर्म 2 डेटशीट के साथ एक सर्कुलर भी जारी किया है। सर्कुलर में कहा, ‘जहां भी गैप थोड़ा कम है, ऐसी परीक्षाओं को बाद की तारीख में रखा गया है ताकि छात्रों को इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। बोर्ड ने यह भी बताया कि डेट शीट तैयार करते समय जेईई मेन समेत प्रतियोगी परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है।

Tags

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: