इंदौरक्राइमप्रत्यंचामध्य प्रदेश

इंदौर सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने पर मुकदमा हुआ दर्ज आरोपी गिरफ्तार..

इंदौर। इंदौर सोशल मीडीया का गलत इस्तेमाल करने पर दर्ज हुआ मुकदमा वर्ग विशेष के लोगो को भडकाने हेतु की गई थी भड़काऊ पोस्ट…

इंदौर दिनांक 01/07/22 को थाना खजराना पर एक व्यक्ति के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई गई कि उसके व्दारा भडकाऊ पोस्ट लगातार फेसबुक पर की जा रही है। जिस पर पुलिस टीम खजराना व्दारा उक्त आरोपी की तलाश करते रोशन नगर खजराना का इमरान पिता कुददुस होने की जानकारी मिली जिसकी तलाश मे पुलिस टीम आरोपी के निवास पर पहुंची और उक्त व्यक्ति को पुलिस टीम व्दारा अपनी हिरासत में लिया गया तथा उक्त व्यक्ति से उसके मोबाईल फोन लेकर चेक करने पर पाया गया की उसने अपने फेसबुक आईडी से कई भडकाउ मैसेज (पोस्ट)किये गये हैं. जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

इंदौर पुलिस ने आम जनता से की अपील..
इंदौर पुलिस की आम जनता से अपील है की किसी जाती समुदाय वर्ग के संबंध मे कोई आपत्तीजनक पोस्ट न करे।

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: