प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

महिला पुलिस थाने के शुभारंभ के दिन ही महिला को दहेज के लिये उत्पीडन करने वाले सास, ससुर एवं पति के खिलाफ मामला दर्ज

चंदन गौड़

मंदसौर प्रदेश में महिलाओं संबंधित अपराधों में कमी लाने, महिलायें अपनी समस्याएं आसानी से एवं खुलकर व्यक्त कर सकें जिससे उनकी समस्या का उचित समाधान हो पाये, एवं महिला सबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने के उद्देश्य से ही मंदसौर जिले में प्रथम महिला थाने की स्थापना की गई है। सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा थाना प्रभारी महिला पुलिस थाना को महिलाओं से संबंधित अपराधों में त्वरित एवं उचित कार्यवाही हेतु विशेष दिशा निर्देश दिये गये है। सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देशन एवं डाॅ. अमित वर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं परमाल सिंह मेहरा, नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में निरीक्षक सुश्री पवित्रा शर्मा, थाना प्रभारी महिला पुलिस थाना के कुशल नेतृत्व में महिला पुलिस थाना जिला मंदसौर पर प्रथम महिला प्रताडना के अपराध का पंजीयन किया गया। मंदसौर निवासी फरियादिया के द्वारा महिला थाना पर रिपोर्ट की कि फरियादिया के सास, ससुर एवं पति के द्वारा फरियादिया को दहेेेेेेेेज के लिये एवं संतान नही होने के कारण मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है। फरियादिया की शादी लगभग ढाई वर्श पूर्व मंदसौर निवासी परिवार में हुई थी। फरियादिया के पति के द्वारा शराब का सेवन कर एवं फरियादिया के सास-ससुर के द्वारा शादी के बाद से ही दहेज देने को लेकर एवं संतान न होने के कारण फरियादिया को आये दिन मानसिक रूप से लगातार प्रताडित किया जा रहा है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 01/21,धारा 498-ए के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: