वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान कैण्ट पुलिस को मिली बड़ी सफलता

प्रयागराज/जनपद में वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय व प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट प्रयागराज के कुशल निर्देशन में कैंट थाने की टीम द्वारा दिनांक 30 अगस्त 2020 को मुखबिर की सूचना पर म्योराबाद चर्च के पास अभियुक्त किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े थे तभी अभियुक्त धीरज सिंह पुत्र रामकुमार सिंह निवासी कोडरा जीत थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ उम्र 29 वर्ष को पुलिस वालों द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर हिरासत में लिया गया जिसकी जमा तलाशी से कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज व अभियुक्त थाना हाजा के मुकदमा अपराध संख्या 141/2020 धारा 386/504/506 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट से संबंधित है बरामदगी के आधार पर थाना कैंट पर मुकदमा अपराध संख्या 276/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत से जेल भेजा गया। अभियुक्त का अपराधिक इतिहास थाना बाघराय प्रतापगढ़ में अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तारी व बरामदगी टीम उप निरीक्षक शिवांशु कुमार पांडे चौकी प्रभारी राजापुर थाना कैंट प्रयागराज उप निरीक्षक रामेंद्र कुमार सिंह यादव हेड कांस्टेबल उमेश यादव द्वारा की गयी