जिला आपूर्ति विभाग, विपणन विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम विभाग के विशेष प्रयास से कोरोना काल में की गई गेहूं, चना की अच्छी खरीदें

कलेक्टर ने सभी विभाग की बेहतरीन कार्य पर प्रशंसा की
चंदन गौड़
11 मई तक 72425 मेट्रिक टन गेहूं, 1314 मीट्रिक टन चना की खरीदी की गई।
मंदसौर-
कोरोना काल में रबी विपणन खरीदी का कार्य जिला आपूर्ति विभाग, विपणन विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम विभाग के विशेष प्रयास रबी विपणन की फसल गेहूं, चना की अच्छी खरीदी कि गई। जिस पर कलेक्टर ने सभी विभाग द्वारा किये बेहतरीन कार्य की प्रशंसा की है।
जिले के 13588 किसानों से 11 मई तक 72425 मेट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई। अब तक 1408 टन गेहूं का परिवहन किया जा चुका है 71 हजार 422 मैट्रिक टन गेहूं का परिवहन किया जा चुका है। 143 करोड़ की राशि का गेहूं खरीदा गया। जिसमें से 127 करोड राशि का भुगतान किया जा चुका है।
इसी तरह से जिले के 774 किसानों से 1314 मीट्रिक टन चना की खरीदी की गई। जिसमें से 1298 मीट्रिक टन चना का परिवहन किया जा चुका है। 6 करोड़ 69 लाख रुपये की चना खरीदी किया गया। जिसमें से 5 करोड़ 25 लाख का भुगतान किया जा चुका है तथा 30 लाख का डिजिटल हस्ताक्षर के लिए भुगतान रुका हुआ हुआ है।