बरगवां पुलिस ने किया अंधी हत्या का राजफाश,,!!
बाप बेटे सहित तीन आरोपी हुये गिरफ्तार

लेनदेन के विवाद में पंडा कि कुल्हाड़ी से मार कर हुई थी हत्या,,!!
सिंगरौली (बरगवां) बीते बुधवार कि रात थाना क्षेत्र के डगा गांव में मिले रक्तरंजित शव का शीनाख्त कर अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पिता पुत्र सहित तीन आरोपियों को गिरफ्त लेते हुए न्यायालय पेश किया गया है जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है
घटना कि सूचना पर एसपी वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर टीआई नागेंद्र के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मृतक कृष्ण मुरारी तिवारी उर्फ पंडा के शव का अंत्य परीक्षण कराने उपरांत घटना कि सूक्ष्म पड़ताल करते हुए क्षेत्र के चर्चित भगवान दास साहू व बेटे हेमंत व रामानुज बैगा को गिरफ्त मे लेकर सख्ती से पूछताछ की गई जिसमें घटना का खुलासा हुआ
तत्संबंध में टीआई श्री सिंह ने बताया कि भगवानदास एवं कृष्ण मुरारी में पुरानी जान-पहचान थी एवं लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था घटना के दिन बरहवा टोला मकान मे दोनों खाने-पीने के दौरान विवाद होने लगा इसी दरमियान बात इतना बढ़ गई कि हत्यारोपी भगवान दास ने मृतक कृष्ण मुरारी के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी घटना उपरांत अपने सहयोगियों हेमंत साहू व रामानुज बैगा द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र 3 के पास शव को फेंक दिया गया था
एसडीओपी संजय पाठक के सतत देखरेख में की गई इस कार्रवाई में आरोपियों के विरुद्ध धारा 302,20,34 के तहत मामला दर्ज कर चालान किया जा रहा है इस कार्यवाही में सब इंस्पेक्टर एएसआई सुरेंद्र यादव प्रधान आरक्षक उमेश अग्निहोत्री संजीत सिंह आरक्षक विवेक सिंह नरेंद्र यादव अमित शामिल रहे