14 से 21 सितंबर तक बंद रहेगा सराफा कारोबार

जबलपुर सराफा एसोसिएशन की वर्चुअल मीटिंग में लिया गया निर्णय
अंकित तिवारी
कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सराफा एसोसिएशन जबलपुर में 14 सितंबर से 21 सितंबर तक अपना कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया है शनिवार देर रात तक चली वर्चुअल बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया एसोसिएशन के प्रवक्ता अनूप अग्रवाल ने बताया कि शहर में तेजी के साथ करो ना वायरस का संक्रमण फैल रहा है इसे दृष्टिगत रखते हुए सर्राफा कारोबारियों ने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर तय किया कि 14 सितंबर से 21 सितंबर तक कारोबार को बंद रखा जाएगा ना केवल सर्राफा बाजार बल्कि गोरखपुर रांची सदर अधारताल गड़ा सहित तमाम जगहों पर जहां सर्राफा कारोबार चलता है वह प्रतिष्ठान बंद रहेंगे अग्रवाल ने बताया कि कल रविवार को सराफा बाजार एवं अन्य ज्वेलरी की दुकानों में इंतजामों के लिए कुछ समय दुकानें खोले जाएंगे उसके बाद इन्हें बंद कर दिया जाएगा।