सड़क किनारे बने स्कूल एवं पेट्रोल पंप के आसपास स्पीड ब्रेकर का निर्माण करें : मंत्री डंग

• मंदसौर में इंदौर शहर की तरह ट्रैफिक सिग्नल प्लान तैयार करें : सांसद गुप्ता
• जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
चंदन गौड़
मंदसौर। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा निर्देश देते हुए कहा कि सड़क के किनारे बने सभी स्कूल एवं पेट्रोल पंप के आसपास स्पीड ब्रेकर लगवाए जाएं। इसके साथ ही सड़क के किनारे बने सभी स्कूलों पर जिला पंचायत सीईओ मनरेगा के माध्यम से बाउंड्री वाल का निर्माण करवाएं। जिले में जितने भी सड़को पर बने ब्लैक स्पॉट पर प्रभावी तरीके से काम करें ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो। पीडब्ल्यूडी विभाग सभी सड़कों पर पैच वर्क का कार्य पूर्ण करें। साथ ही मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। नगर पालिका एवं ट्रैफिक पुलिस शहर में नो एंट्री जोन को निर्धारित करें।
सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि मंदसौर शहर में भी इंदौर शहर की तरह व्यवस्थित ट्रैफिक प्लान का निर्माण नगर पालिका मंदसौर करें। ट्रांसपोर्ट नगर में अव्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए नगर पालिका मंदसौर एवं मंदसौर एसडीएम प्रभावी कार्यवाही करें। नगर पालिका ट्रैफिक नियमों का गंभीरता पूर्वक अध्ययन करें तथा नवीन नियमों को बनाएं तथा उनको देखें। रेलवे के साथ नगरपालिका संयुक्त बैठक भी करें तथा रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण एवं बेहतर बनाने के लिए प्लान तैयार करें। रेलवे स्टेशन के पास जितनी भी शासकीय भूमि है। उसको नगरपालिका कलेक्टर से नगर पालिका के नाम आवंटित करवाएं। इसके साथ ही वहां पर तहसीलदार प्राइवेट भूमि एवं शासकीय भूमि का सर्वे रिपोर्ट निकाले। नगरपालिका ट्रैफिक पुलिस एवं व्यापारी मिलकर एक संयुक्त बैठक करें तथा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का समाधान निकालें। पार्किंग स्थल के लिए विशेष स्थान का चयन करें। हेलमेट लगवाने के लिए पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से चालानी कार्यवाही प्रारंभ करवाएं।
नवीन कलेक्ट्रेट मार्ग पर संकेतक लगवाए जाएं। इसके साथ ही सड़कों के किनारे खड़े वाहनों पर चालानी कार्यवाही करें। बैठक के दौरान अंकुर अभियान के अंतर्गत पेड़ पौधे लगाने वाले व्यक्तियों को प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी, गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़, कलेक्टर गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम सहित सड़क सुरक्षा समिति से संबंधित सभी अधिकारी मौजूद थे।