भैंस चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश

- मंदसौर पुलिस के द्वारा किया गया भैंस चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश
- मौके पर 03 आरोपियों की गिरफ्तारी कर आरोपियों के कब्जे से 02 भैंस जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार समेत घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी किया गया जप्त
चंदन गौड़
मन्दसौर- सिद्धार्थ चाैधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के द्वारा जिले में आपराधिक तत्वों तथा अपराधों पर लगाम लगाने एवं अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो को लगातार विशेष दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिये गये है। सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देशन पर एवं महेन्द्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ एवं फूलसिंह परस्ते, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरोठ के मार्गदर्शन में एवं उनि रूपसिंह बैंस,थाना प्रभारी गांधीसागर के कुशल नेतृत्व में दिये गये निर्देशों के अनुरूप थाना गांधीसागर के सहा.उप निरीक्षक मांगीलाल राठौर एवं टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर पिकअप वाहन से 03 आरोपियों के कब्जे से 02 चोरी हुई भैंसों को बरामद करने में सफलता मिली है। दिनांक 10.01.2021 को आवेदक सत्यनारायण पिता बगदीराम गुर्जर उम्र 30 साल निवासी प्रेमपुरिया की दो भैंसे चरने के बाद शाम को घर वापस नही आयी । शेष भैंसे घर आ गयी थी। जिसे फरियादी ने ग्राम प्रेमपुरिया धामनिया धावद के जंगलो में काफी ढूढा पर कोई पता नही चला। ग्राम प्रेमपुरिया के जंगल में पेड़ के पास भैस का गोबर, एक मफलर व भैंस का मोरा मिला जो चाकू से कटा था। तथा पास ही में गड्डा था जिसमें चार पहिया वाहन के निशान बने हुये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर तलाश शुरू की गई। मुखबीरों द्वारा प्राप्त सूचना एवं घटना स्थल से जप्तशुदा भौतिक साक्ष्यों व तकनीकी शाखा के सहयोग से चतुर्भुज नाला राॅकपेंटिगं वाले रास्ते पर फाॅरेस्ट चैकी के सामने जंगल में पिकअप वाहन से चुरायी गयी भैसों को बरामद किया व मौके से 03 आरोपी भैस चोरो के गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता मिली। तथा मौके से चोरी हुई 02 भैंसे एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को विधिवत रूप से जप्त किया गया। समस्त आरोपियों के विरूद्ध थाना गांधीसागर पर अपराध क्रमांकः-04/21, धाराः-379 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।