उत्तर प्रदेशप्रयागराज
प्रयागराज में दो किन्नर गुट के बीच क्षेत्र को लेकर पैदा हुआ
शिवम शुक्ला प्रत्यंचा ब्युरो प्रयागराज
प्रयागराज में दो किन्नर गुट के बीच क्षेत्र को लेकर पैदा हुआ विवाद उस समय मारपीट और खूनी झड़प में तब्दील हो गया जब किन्नरों के एक गुट मुठीगंज क्षेत्र के छोटा चौराहे के पास नेग लेने गया उसी समय दूसरे किन्नर गट के कुछ किन्नरों ने मौके पर पहुंच कर न सिर्फ हंगामा शुरू कर दिया पुलिस ने दोनों ही किन्नर गुटों को थाने ले गयी । इसबीच किन्नर गुट थाने पर भी एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते और हंगामा करते रहे । फिलहाल दोनो ही किन्नर गुटों ने मुठीगंज थाने पर तहरीर दी है