हतुनिया से चोरी गई बोलेरो चोमेला के पास कंजरो के डेरे बामन देवरिया और कुंडला के बीच से मिली

चंदन गौड़
गरोठ-
हाल ही में चंदवासा चौकी के अंतर्गत ग्राम दुनिया में 16 मार्च को रात्रि में अजय पिता बालकृष्ण जोशी के वाहन क्रमांक एमपी 09 सी एच 8628 का वाहन बोलेरो वाहन चोरी हो गई थी। जिसकी चंदवासा पुलिस ने वाहन चोरी को लेकर आसपास फुटेज खंगाले। शंका के आधार पर चंदवासा पुलिस द्वारा लगातार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में कंजरो के ठिकानों पर दबिश दी गई। जो कि वाहन चोमेला के पास बामन देवरिया और कुंडला के बीच से जंगलों में लावारिस हालत में मिला। वाहन को पुलिस ने जप्त किया तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है। सराहनिय कार्य में चंदवासा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कपिल सोराष्ट्रीय, सहायक उपनिरीक्षक भानु प्रताप सिंह राजावत, प्रधान आरक्षक जितेंद्र सिंह भाटी, राहुल कौशिक, आरक्षक मंगलेश पाटीदार,पवन पाटीदार, लोकेंद्र सिंह राठौड़ का सराहनीय योगदान रहा।