प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
नवागत सरपंच द्वारा अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में शिविर के माध्यम से करवाया रक्तदान

मंदसौर/बादपुर/बूढा– सोमवार को मल्हारगढ़ के गांव टकरावद में ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपँच प्रतिनिधि झमक लाल पाटीदार ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें टकरावद और आसपास के युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे करीब 56 यूनिट रक्तदान किया गया इस कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टकरावद का का पूरा स्टाफ एवं ब्लड बैंक मंदसौर का स्टाफ एवं ग्राम टकरावद के सरपंच प्रतिनिधि झमक पाटीदार,डां.कांतिलाल पाटीदार, छगनलाल पाटीदार, विनोद पाटीदार, मन्नालाल लौहार, गोविंद लौहार, सुभाष पाटीदार ,राजेश शर्मा,परशराम, सुनील एवं समस्त गांववासी उपस्थित थे।