गरीबों को पीएम आवास की भुगतान राशि नहीं मिलने को लेकर सारंगढ़ के भाजपा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे
रायगढ़ प्रत्यंचा ब्यूरो चन्द्रिका भास्कर
गरीबों को केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त राशि का भुगतान नही मिलने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सारंगढ़ में अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरूवात कर दी है इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी सालर मण्डल के महामंत्री रामकुमार थुरिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना की 10 माह से आवास निर्माण की किश्त राशि भुगतान 30 जुलाई तक भुगतान नही करने पर अनिश्चितकालीन आन्दोलन करने की सूचना एसडीएम सारंगढ़ के माध्यम से प्रशासन को दिया था जिसमें राशि अभाव के कारण हितग्राहियों के खाते में राशि जमा नही हुए वहीं सैकड़ों एफटीओ डीलीट कर दिये गये हैं।जिसको भाजपा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी राशि जमा नही करने का आरोप लगाकर प्रदेश सरकार को गरीब विरोधी बताया है इस धरना प्रदर्शन में भाजपा के दो पूर्व विधायक केराबाई मनहर एवं शमशेर सिंह ने कांग्रेस सरकार को गरीब विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि जब छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह जी का सराकर थी तब किसी भी गरीब को प्रधानमंत्री आवास के राशि भुगतान को लेकर कोई परेशानी नही थी सबको समय पर भुगतान मिल जाता था लेकिन सरकार बदलते ही गरीबों को आवास योजना का लाभ एव किश्त भुगतान की राशि ठीक से नही मिल पा रही है जबकि केन्द्र सरकार ने अपने हिस्से का 60 प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया है वहीं राज्य सरकार द्वारा इस योजना की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी राशि समय पर जमा नही किया जा रहा है जिसके कारण गरीबों को परेशानी उठाना पड़ रहा है। वहीं इस आंदोलन को भाजपा कार्यक्रर्ताओं ने लाक डाउन की स्थिति को देखते हुए क्रमीक रूप से प्रदर्शन कर रहे हैं ।जिसमें पहले दिन नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष राजा गुप्ता एवं अनिमेश केशरवानी ने व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्भाली वहीं कार्यक्रम को समर्थन देने पूर्व विधायक श्रीमती केराबाई मनहर, शमशेर सिंह ,नगरपालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल,नगरपालिका उपाध्यक्ष सत्येंन्द्र बरगाह,पार्षद मनोज जायसवाल, रिंकु तिवारी, सालर मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र पटेल,उपाध्यक्ष यादराम पटेल, पूर्व महामंत्री कमल सिदार, प्रदेश सदस्य कुलकीत चंद्रा, धरम जोल्हे,कोसीर मण्डल महामंत्री सुखराम अनंत,टारजन महेश, जितेन्द्र गुप्ता,रंजीत ठाकुर, मोनु जायसवाल, यशकुमार यादव,सतीश यादव, आशीष गुप्ता उपस्थित रहे।