भाजपा का कार्यकर्ता देवदुर्लभ कार्यकर्ता है :डंग

• शामगढ मण्डल भाजपा कार्यसमिति बैठक सम्पन्न
चंदन गौड़
मंदसौर। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी विचार धारा आधारित राजनीतिक दल है भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता देवदुर्लभ कार्यकर्ता है। उक्त बात मंडल भाजपा शामगढ़ की कार्यसमिति की बैठक में मध्य प्रदेश शासन के नवीन नव करणी उर्जा एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
डंग ने कहा कि देश की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुचाने एव उन्हें लाभ दिलाने की ज़िमेदारी हम सब भाजपा कार्यकर्ताओं की है । सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचा कर हम उन्हें लाभान्वित कर भाजपा सरकार की अंत्योदय की कल्पना को तभी सार्थक कर सकते हैं जब हम सब मिलकर योजनाओं की जानकारी के साथ हितग्राहियों को लाभान्वित कराएं।इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष नानालाल आटोलिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अन्य राजनीतिक दलों से अलग राजनीतिक दल है पार्टी डिफरेंस है यहां कार्यकर्ता ही सब कुछ होता है आज हम विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के कार्यकर्ता होने का गर्व हम सभी को है। जनसंघ संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एव दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को आत्मसात कर हम सभी कार्यकर्ताओं को इस राष्ट्रवादी विचारधारा के लिए कार्य करने हेतु हमें प्रेरित करते हैं हम सबका एक ही दे होना चाहिए कैसे बुथ बुथ पर भाजपा और मजबूत हो । हम सभी भाजपा कार्यकर्ता बड़े ही गौरवशाली क्षण में है कि आज भाजपा का पंच से लगाकर देश का प्रधान सेवक और महामहिम राष्ट्रपति भी इसी विचारधारा के कार्यकर्ता है भाजपा का कार्यकर्ता उस स्वर्णिम काल में है या हमने भगवान श्री राम का मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो जम्मू कश्मीर से धारा 370 का हटना हो नागरिक संशोधन अधिनियम हो यह सब हम सब ने हमारी आंखों के सामने होते हुए देखा है।
बैठक मैं जिला महामंत्री एव मण्डल प्रभारी गणपत सिंह आंजना ने भी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया।मण्डल अध्यक्ष कु.बलवन्त सिंह पँवार ने मण्डल मैं किये गए कार्यो का व्रत प्रस्तुत कर स्वागत भाषण दिया।
बैठक से पूर्व कन्या पूजन कर बैठक प्रारम्भ कराई ।सर्वप्रथम अतिथियों ने भारतमाता श्यामप्रशाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि कर दीप प्रज्वलित किया गया।कन्या पूजन से प्रारम्भ हुई बैठक वन्दे मातरम के गायन के साथ समापन हुवा बैठक मे कोरोना काल मैं मण्डल क्षेत्र मे दिवंगत हुवे भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों को दो मिनिट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।बैठक मे राजेश गिरोटिया, श्रीमती शांता वेद ,मण्डल पदाधिकारी गण ग्राम केंद्र सयोजक पालक मतदान केंद्र अध्यक्ष ,मोर्चा अध्यक्ष महामंत्री,जनप्रतिनिधियों सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।बैठक का संचालन महामंत्री ईश्चर तंवर ने किया।आभार मुकेश सुर्यवंशी महामंत्री माना।