सोशल मीडिया पर भाजपा सबसे मजबूत – अभिमन्यु गंगवार, सोशल मीडिया प्रभारी पीलीभीत (उत्तर प्रदेश)

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। परंतु कोरोना संकट के चलते चुनाव आयोग ने रोड शो, रैली, जनसभा व जुलूसों पर पाबंदी लगा रखी है। इसी के चलते भाजपा का आईटी विभाग व सोशल मीडिया सेल पूरी तरह से चुनाव के प्रचार के लिए सक्रिय हो गया है। भाजपा के वर्चुअल योद्धा पूरी तरह से तैयार हैं। वीडियो कांफ्रेसिंग का सेटअप तैयार है। वर्चुअल रैली भी कराई जा रही है। इससे एक साथ कई मतदाताओं को जोड़ने की व्यवस्था है। उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत से सोशल मीडिया के प्रभारी अभिमन्यु गंगवार का कहना है कि डिजिटल वर्ल्ड में भाजपा की सबसे मजबूत उपस्थिति है। चुनाव प्रचार अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाया जा रहा है। मतदाताओं से सोशल मीडिया पर संपर्क किया जा रहा है

कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान आईटी विभाग व सोशल मीडिया टीम ने अपना विस्तार किया है। यह पहला मौका है, जब मंडल स्तर पर आईटी विभाग व सोशल मीडिया सेल का गठन किया गया है। अभिमन्यु गंगवार का कहना है कि क्षेत्र, जिला, महानगर के साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में टीम की सक्रियता है। मोबाइल फोन, इंटरनेट व सोशल मीडिया के जरिए, एक-एक मतदाता तक पहुंचने की व्यवस्था है। बूथ स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप काम कर रहा है।
भारतीय जनता पार्टी पीलीभीत के जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिमन्यु गंगवार ने अपने साक्षात्कार में कहा की सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर जिले के सभी 1632 बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप बने हुए हैं जिनकी मॉनिटरिंग सीधे-सीधे प्रदेश कार्यालय से हो रही है , इन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संगठन के पदाधिकारी आम जनता से सीधे सीधे जुड़े हुए हैं
इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म्स जैसे , फेसबुक , ट्विटर , इंस्टाग्राम , टेलीग्राम और यूट्यूब पर अपने ऑफिशियल अकाउंट बनाकर पार्टी का प्रचार प्रसार जोर शोर से कर रहे हैं I
भारतीय जनता पार्टी के पास सोशल मीडिया का प्रचार प्रसार करने के लिए 104 अधिकृत पदाधिकारी हैं जो मंडल स्तर तक फैले हुए हैं
इसके अलावा संगठन द्वारा दो तरह के व्हाट्सएप ग्रुप चलाए जा रहे हैं 1. संगठनात्मक 2. प्रचारात्मक ग्रुप
संगठनात्मक ग्रुपों में संगठन के जुड़े पदाधिकारी जुड़े हुए हैं , इसके अलावा प्रचारात्मक ग्रुपों में सीधे-सीधे जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए व्हाट्सएप को एक सशक्त प्लेटफार्म के रूप में उपयोग किया जा रहा है I
अभिमन्यु गंगवार ने यह भी बताया कि जैसा कि अखिलेश जी और प्रियंका वाड्रा जी ने अपने बयानों में कहा है कि सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भारतीय जनता पार्टी मजबूत है तो बो उन्हें बता देना चाहते हैं कि अगले 1 महीने में उनका यह डर खौफ में बदलने वाला है , निश्चित तौर पर हम इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश में 300 के आंकड़े को सोशल मीडिया के माध्यम से पार करेंगे क्योंकि रोड शो , पदयात्रा और बड़ी सभाओं पर रोक है इसलिए सोशल मीडिया पर सक्रियता अत्यंत आवश्यक है जिसे भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता भली-भांति जानता है और इसमें तन्मयता से लगा हुआ है I
पीलीभीत की चारों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी निश्चित रूप से जीत का परचम लहराएगी I