प्रत्यंचाभोपालमध्य प्रदेश
8 अप्रेल को भोपाल में होंगे BITOAA संघठन के चुनाव

चुनाव के बाद बनेगी नई रणनीति होगा समस्याओं का निधान
अमित सेन
भोपाल शहर की इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी BITOAA संगठन (भोज इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड आफिस ऑटोमेशन एसोसिएशन) की नई कार्यकारिणी वर्ष 2023-25 के गठन के लिए पदाधिकारियों के चुनाव की घोषणा BITOAA कोर कमिटी द्वारा की गई जिसमें चुनाव अधिकारी संजय रावत एवं ऋषि गुप्ता अपना कार्यभार संभालेंगे जिसका निर्वाचन 8 अप्रैल 2023 को एम.पी.नगर जोन 2 में स्थित होटल सिग्नेटिक ब्लू में सम्पन्न होगी ।
BITOAA संगठन के इस अध्यक्ष पद के लिए ललित जैन(आई टी वर्ल्ड) सचिव पद के लिए विनोद पटेल (कंप्यूटरोनिक्स) कोषाध्यक्ष पद के लिए के.एस. गौर और बंटी उमीदवार के तौर पे संगठन को सशक्त बनाने ओर व्यापार को मजबूत बनाने के लिए उमीदवार बने है अतः यह चुनाव होने के बाद BITOOAA संघठन से सभी को एक मजबूती मिलेगी!


