मंदसौर पुलिस की बडी सफलता

- नारी के सम्मान को ठेंस पहुँचाने वाला सायबर शातिर आरोपी जेल की सलाखों के पीछे
चंदन गौड़-प्रत्यंचा ब्यूरो
दोस्तीे का प्रस्ताव ठूकराने पर आरोपी ने युवती की समाज में प्रतिष्ठा को धूमिल करने के आशय से इन्टा ग्राम पर फर्जी प्रोफाईल बनाकर कर रहा था अश्लील मेसेज पुलिस की दक्षता व कार्यकुशलता के आधार पर सायबर क्राईम करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा संचालित “नारी का सम्मान” अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देशन में पुलिस को मिली उल्लेखनीय सफलता
मन्दसौर
मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित “नारी का सम्मान” अभियान अन्तर्गत सिद्धार्थ चौधरी पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में थाना नारायणगढ क्षेत्र का एक मामला आया, जिस पर एक युवती की इन्टानारग्राम पर फर्जी प्रोफाईल किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा निर्मीत करते हुए समाज में उसकी प्रतिष्ठाष को धूमिल करने के आशय से लगातार अश्लील पोस्ट व कमेन्टास किये जा रहैं थे । पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्कातल कार्यवाही हेतु डाँ.अमित वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी.सी. पंवार अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ के मार्गदर्शन मे तकनीकी सेल को निर्देशित करने पर अवनीश श्रीवास्तव थाना प्रभारी नारायणगढ ने सायबर सेल शाखा मंदसौर से तकनीकी सहयोग प्राप्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म “इन्स्ट्राग्राम एप” पर फर्जी आई.डी. निर्मीत कर युवती के बारे में अश्लिल व अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी की पतारसी की गई तथा आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया गया । आरोपी द्वारा कुछ समय पूर्व युवती को दोस्ती का प्रस्ताव दिया गया था जिसे युवती द्वारा अस्वींकार कर दिया था इसी बात को लेकर आरोपी ने युवती के फोटो की मदद से युवती के नाम से ही इन्टा दोग्राम पर फर्जी प्रोफाईल निर्मीत कर समाज में उसकी प्रतिष्ठाव को धूमील करने के आशय से लगातार अश्लीदल व अभद्र टिप्पणी पोस्ट करना शुरू कर दिया था। पुलिस की सक्रीयता व कार्यकुशलता से सायबर क्राईम के जरिये नारी के सम्मान को आघात पहॅुचाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफतार करने में महत्वफपूर्ण सफलता अर्जित की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना नारायणगढ पर अपराध क्रमांक 12/2021 धारा 354(घ),292,294,419 भादवि व 66(डी),67 आईटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।