मंदसौर पुलिस की बडी सफलता

विगत दिनों हुई ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गोदाम से 60 क्विंटल मैथीदाना चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
- 3 आरोपियों को गिरफ्तार
- 2 आरोपी फरार
- फरार आरोपियो की तलाश जारी
चन्दन गौड़
मंदसौर- जिले के वायडी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित प्रदीप कुमार पिता सूरजमल जैन के गोदाम से 120 कट्टों मेें भरा 60 क्विंटल मैथीदाना चोरी की वारदात को अंजाम देने की घटना प्रकाश में आई थी। जिस पर थाना वायडी नगर पर अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 36/20,धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मेें थाना वायडी नगर द्वारा टीमें गठित कर तत्काल कार्यवाही हेतु विभिन्न दिशाओं मे अपराधियों की धरपकड के लिये टीमें अलग अलग दिशाओं में रवाना की गई थी। जिस पर पुलिस को हैदरवास,डोडियामीणा एवं मेघदूत नगर से आरोपियों को पकडने में बडी सफलता मिली है। एवं इसी के साथ फरियादी के गोदाम से चोरी हुआ 120 कट्टों मेें भरा 60 क्विंटल मैथीदाना एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप एमपी 14 जीसी 1202 कीमती 05 लाख भी मौके से बरामद करने में पुलिस को बडी सफलता मिली है।