देशप्रत्यंचा

बड़ी खबर भारत में डीसीजीआई ने दो वैक्सीन को दी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताया उपलब्धि और कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया

अनुभव अवस्थी

देश में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए लंबे समय से कोविड-19 वैक्सीन का इंतजार अब खत्म होने वाला है । आज देश वासियों को कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर मिल रही है । कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की सिफारिश करने के लिए बनाई गई विशेषज्ञ समिति ने दो वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को हरी झंडी दे दी है। पैनल ने भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ और सीरम इंस्टीट्यूट की ‘कोविशील्ड’ को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की सिफारिश भारत के औषधि नियामक से की थी। अब अंतिम मंजूरी ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया (DCGI) को देनी थी। डीसीजीआई की रविवार को 11 बजे कोरोना वैक्सीन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें उसने कहा कि –

“सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन स्थिति में रिस्ट्रिक्टेड यूज की अनुमति दी जाती है ।”

भारत में कोविड-19 वैक्सीन का आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसीत वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड नाम से भारत में उत्पादन कर रहा है। वहीं स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन को भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) ने विकसित किया है। डीसीजीआइ से मंजूरी मिलने के बाद देश में कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया आभार

डीसीजीआई के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने मेहनतकश वैज्ञानिकों और आविष्कारकों को भी बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उत्साही लड़ाई को मजबूत करने के लिए निर्णायक मोड़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह हर भारतीय को गर्व होगा कि जिन दो टीकों को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी गई है वे भारत में बने हैं! यह हमारे वैज्ञानिक समुदाय की उत्सुकता को दर्शाता है कि एक आत्मानिभर भारत के सपने को पूरा करने के लिए, जिसके मूल में देखभाल और करुणा है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहा कि- हम डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मचारियों, वैज्ञानिकों, पुलिस कर्मियों, स्वच्छता कार्यकर्ताओं और सभी कोरोना योद्धाओं को किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपना आभार दोहराते हैं, वह भी विपरीत परिस्थितियों में। हम कई लोगों की जान बचाने के लिए उनके प्रति सदा आभारी रहेंगे।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: