

नीतीश कैबिनेट की मीटिंग खत्म मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गए बड़े फैसले
रश्मि राजपूत
बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश सरकार की इस अहम बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं. इस मीटिंग में कुल 64 एजेंडों पर मुहर लगी है. चुनाव से ठीक पहले नीतीश सरकार ने महादलित विकास मिशन में लगे वीएक्स मित्रों और किसान सलाहकारों का वेतन बढ़ा दिया है. इसके साथ-साथ रसोइयों के वेतन में भी बढ़ोतरी की गई है ।
नीतीश सरकार ने ने किसान सलाहकार के मानदेय को भी बढ़ाया है. कैबिनेट की बैठक में किसान सलाहकार के मानदेय में 1000 रुपये की बढ़ोतरी पर मुहर लगी है. यानी कि अब किसान सलाहकारों को अगले साल 1 अप्रैल से 12000 रुपये की जगह 13000 रुपये हर महीने दिए जायेंगे. बिहार में रसोइयों के वेतन में 150 रुपये की वृद्धि की गई है. अगले साल 1 अप्रैल से उन्हें हर महीने 1650 रुपये वेतन के रूप में दिए जायेंगे.