मंदसौर पुलिस की शातिर चोरों के विरूद्ध बडी कार्यवाही

5 शातिर चोर चढे पिपलियामंडी पुलिस टीम के हत्थे
चोरों से चोरी हुई 3 पानी की मोटरे एवं घटना में प्रयुक्त एवं एक अन्य घटना में चोरी हुई 1 मो.सा. भी करी पुलिस ने बरामद।
चदंन गौड़
मंदसौर-
फरियादी नंदकिशोर पिता केशुराम पाटीदार निवासी बाबुखेडा नें थाना पिपलियामंडी पर रिपोर्ट किया कि उसने उसकेे बाडे मे उसके पातीदार शरीफ मोहम्मद की 5 हार्स पावर की 02 विद्युत मोटर एवं एक स्वयं की 03 हाॅर्स पावर की विद्युत मोटर सभी पर लाल पेंट से क्रास के निशान लगे हुए है रखी हुई थी। दिनांक 2 मार्च की रात्रि मे कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पिपलियामंडी पर अपराध क्रमांक 79/2021 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस की सक्रियता से भौतिक साक्ष्यों के आधार पर एवं हिकमत-अमली के फलस्वरूप फरियादी नंदकिशोर पाटीदार के बाडे से पानी की मोटर चुराने वाले आरोपीयान 1. इरशाद उर्फ कालु पिता ईशाक खां कुरैशी उम्र 27 साल निवासी बाबुखेडा 2. शरीफ खान पिता मेहमुब खान कुरेशी उम्र 19 वर्ष निवासी बाबुखेडा 3.तैय्यब खान पिता रुसतम खान पठान उम्र 19 वर्ष निवासी बाबुखेडा को पकडा गया। जिनसे चोरी के बारे में पूछताछ करते चोरी करना स्वीकार किया एवं यह भी बताया कि तीनों मोटरो के काॅपर वायर निकाल कर आसीफ को बेचने के लिये दिये थे तथा तीनों मोटरों के उपरी लोहे के खोखे पडे है जो आरोपीगणो की निशादेही से विधिवत जप्त की गई। मौके से आरोपी कालू उर्फ इरशाद खान के भाई आसीफ उर्फ वसीम पिता इशाक खां निवासी बाबुखेडा को विधिवत गिरफ्तार किया आरोपी कालू से पूछताछ करते उसने बताया कि पिपलियामंडी के दुकानदार नरेन्द्र पिता शांतिलाल डोसी जैन निवासी पिपलियामंडी को बेची थी। आरोपी आसीफ की निशादेही से उक्त दुकानदार को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा खरीदे गये चोरी के काॅपर के तार को मौके से विधिवत जप्त किया गया। उसके बाद आरोपी इरशाद खान, शरीफ खान व तैय्यद खान से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर बताया कि उनके द्वारा करीब 20 दिन पहले गांव बाबुखेडा से चोरी की गई मो.सा. क्रमांक एमपी14.एमयू.4842 को भी बरामद की गईं। जो कि थाना पिपलियामंडी पर अपराध क्र. 82/21 धारा 379 भादवि का पूर्व से ही पंजीबद्ध है।