पुलिस की 8 लेन से चोरी करने वाले चोरों के विरूद्ध बडी कार्यवाही,
• थाना शामगढ़ के द्वारा कार्यवाही करते 8 लेन से चोरी किया गया 2.50 लाख का लोहा आरोपी के घर से बरामद करने में मिली सफलता,
• घर के बाडे में सुकले के नीचे छुपाकर रखा था चोरी किया हुआ लोहा,
•तलाशी के दौरान मौके से 20 पेटी अवैध देशी-विदेशी शराब भी जप्त।
चंदन गौड़
मंदसौर। सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मन्दसौर के द्वारा जिले में सक्रिय समस्त अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही के निर्देश जिले के समस्त अधिकारियों को दिये गये है। उसी तारतम्य में थाना शामगढ के थाना प्रभारी गोपाल सूर्यवंशी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे मुख्बीर सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये 08 लेन के निर्माण के दौरान चोरी हुआ 2.5 लाख का लोहा आरोपी श्यामसिंह के घर के बाडे से बरामद करने मे बडी सफलता मिली है। एवं कार्यवाही के दौरान सघन तलाशी लेते मौके से 20 पेटी अवैध शराब भी जप्त करने मे बडी सफलता मिली है। थाना शामगढ क्षेत्रान्तर्गत उनि लाखनसिंह भूरिया के नेतृत्व में टीम द्वारा दिनांक 31.05.21 को 8 लेन से चोरी गये लोहे के बारे मे मुख्बीर सुचना मिली, सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु श्यामसिंह पिता मांगूसिंह निवासी बर्डिया पुना के घर के बाडे मे पहुचकर बाडे मे रखे सुकले की तलाशी ली तो सुकले के नीचे चोरी हुआ लोहे का बेलोर, रनर, प्रोप जेक, बेस जेक स्टील, जीआई शीट एवं लोहे की सरिया कीमती 2.5 लाख के मौके से मिले तथा सुकले सघन तलाशी लेते सुकले के नीचे 20 पेटी देशी विदेशी शराब कुल 169.02 लीटर अवैध शराब भी मिली जो चोरी गया मश्रुका ओर अवैध शराब जप्त की जाकर आरोपी श्यामसिंह के विरुध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी श्यामसिंह वर्तमान मे फरार है। जिसकी सघनता से तलाश की जा रही है।