मंदसौर पुलिस की कार्यवाही में थाना भानपुरा के विगत 4 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार

- आरोपी पर था 3000 रू का ईनाम
- पुलिस के निरंतर प्रयासों से गिरफ्त मे आया शातिर स्थायी वारंटी
- काफी लंबे समय से दे रहा था पुलिस को चकमा, आखिरकार आरोपी ईशाक चढा पुलिस टीम के हत्थे
मंदसौर – 10 अक्टूबर 2016 को फरियादी आबिद पिता जमालखां मुसलमान निवासी शीतला माता मोहल्ला भानपुरा के पिता ने अपने गांव मनोहर थाना जिला झालावाड राजस्थान में प्लाॅट विवाद के कारण जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसकी ईलाज के दौरान झालावाड राजस्थान सरकारी अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी । जो मर्ग पंजीबद्ध कर जांच पर से अपराध धारा 306 भादवि का पाया जाने से थाना भानपुरा पर अपराध क्रमाक 354/16 का कायम कर आरोपीगण 1.ईशाक पिता भॅवरखान मुसलमान उम्र 75 साल निवासी शांति मंदिर के पास थाना मनोहर जिला झालरा पाटन राजस्थान 2.ईशाक पिता कल्लू खान मुसलमान उम्र 65 साल, निवासी मनोहर थाना मनोहर जिला झालरा पाटन राजस्थान 3.पन्नालाल पिता खेमा रावत उम्र 65 साल, निवासी सोडस थाना मनोहर जिला झालरा पाटन राजस्थान 4.शेख उर्फ शकीर पिता जुम्म्न खान मुसलमान उम्र 62 साल निवासी शांति मंदिर के पास थाना मनोहर जिला झालावाड़ राजस्थान के विरूध पंजीबद्द कर फरार होने पर धारा 299 भादवि में चालानी कार्यवाही कर माननीय न्याया0 प्रकरण क्रमांक 558/दि 29.12.17 को पेश किया गया था। उक्त आरोपियों के माननीय न्यायालय के द्वारा स्थाई फरारी वारन्ट जारी किये गये है जो करीब 4 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी ईशाक पिता भॅवरखान मुसलमान उम्र 75 साल निवासी शांति मंदिर के पास थाना मनोहर जिला झालरा पाटन राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। स्थायी वारंटी आरोपी ईशाक 3000 रू का ईनामी उद्घोशित शातिर अपराधी है। आरोपी अत्यंत ही शातिर प्रवृत्ति का होकर बार बार पुलिस की नजरों से बच रहा था। थाना भानपुरा चौकी भेंसौदामंडी पुलिस टीम के निरंतर प्रयासों से स्थायी वारंटी पुलिस ईशाक आया पुलिस की गिरफ्त में। आगे भी भविश्य में ऐसे फरार वारंटियों की धरपकड जारी रहेगी।