भानपुरा पुलिस के द्वारा 01 नाबालिग बालिका को किया गया दस्तयाब

अभियान ’’मुस्कान’’ के अंतर्गत पुलिस की प्रभावी कार्यवाही में 01 नाबालिग बालिका को किया गया दस्तयाब।
मंदसौर-माननीय मुख्यमंत्री महोदय, म.प्र शासन द्वारा चलाये जा रहे महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान ’’मुस्कान’’ के अंतर्गत जिले मंदसौर में थाना भानपुरा के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 1 नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने मेे सफलता मिली हैं।
अपराध क्रमांक 37/21 धारा 363 भादवि – घटित घटनाक्रम के अनुसार दिनांक 2.फरबरी को फरियादी पिता ने थाना भानपुरा कर रिपोर्ट कर बताया के फरियादी की नाबालिग बालिका घर से बिना बताये कही चली गई है। गांव के आसपास एवं रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी कोई पता नही चला। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना भानपुरा पर गुम इंसान 08/21 तथा अपराध क्रमांक 36/21 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना बालिका को 36 घंटे मे दस्तयाब करने में थाना भानपुरा की टीम को सफलता मिली है।