बेटमा के युवा नेता को मिली बड़ी जिम्मेदारी.

नरेंद्र सूर्यवंशी उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के पर्यवेक्षक बनाए गए.
पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल के कट्टर समर्थक युवा नेता नरेंद्र सूर्यवंशी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का पर्यवेक्षक बनाया गया है. सूर्यवंशी को उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले में आने वाली आठ विधानसभा के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. 2022 विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे एवं कांग्रेस को जिताने का आव्हान करेंगे.
सूर्यवंशी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय प्रसाद लल्लू के निर्देश पर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया , उनकी इस नियुक्ति से मध्य प्रदेश इंदौर के बेटमा मे इष्ट मित्रों सहित हाजी अब्दुल कलाम, संतोष जाट, दीपक कुमरावत, संदीप चौधरी, महादेव दायमा, शिव कुशवाह, पिंटू दरबार आदि कांग्रेस जनों ने बधाई दी.
