चोट का बदला बंगाल की जनता वोट से देगी

शामगढ़ मंडल भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया
चोट का बदला बंगाल की जनता वोट से देगी:बलवंत सिंह पवार

चंदन गौड़
शामगढ – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के ऊपर पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों द्वारा का याराना हरकत कर निर्मलता पूर्वक प्राणघातक पत्थरों से हमले के विरोध में मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशन में भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया के निर्देश में शामगढ़ मंडल भाजपा अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा कार्यालय नीम चौक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारों के साथ ममता बनर्जी के पुतले को आग के हवाले कर दिया ।मंडल भाजपा अध्यक्ष बलवन्त सिंह पंवार ने कहा कि जिस प्रकारअलोकतांत्रिक तरीके से लोकतंत्र का गला घोटकर tmc के गुंडों ने भाजपा नेताओं पर प्राण घातक हमला कर चोट पहुंचाई है बंगाल की जनता चोट का बदला आने वाले विधानसभा चुनाव मैं वोट से लेगी । पुतला दहन कार्यक्रम में मंडल भाजपा अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार महामंत्री ईश्वर तंवर , जगदीश सोनी पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश खुराना गोपाल नंदवानी नरेंद्र यादव, धीरज संघवी राहुल मुजावदियाराजेन्द्र सिसोदिया,कर्षकान्त रत्नावत नंदू कुमावत श्रीमती संतोष काला श्रीमती शांता वेद श्रीमती नीलकमल मेहता,भारती जायसवाल,पंकज परिहार ,नीलू खन्ना अमित चौधरी, मुकेश दांगढ़,नवीन फरक्या,राजू चौधरी,गोविंद गुप्ता ,मुकेश काला, दीपु राठौर,उमेस सिंह जादोन्न पवन जोशी,राकेश कोठारी,मनोज जैन,निर्मल पाटीदार,शायम पाटीदार,सचिन परिहार,जगदीश गंधर्व,मुकेस लक्षकार,महेश काला ,पलाश चौधरी (लालू) सहित सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया गया।