खास खबर

केंद्र सरकार में मंत्री मंडल विस्तार की अटकलों से पहले एक नए ‘सहयोग मंत्रालय’ का गठन किया।

नुभव अवस्थी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार कल यानी बुधवार को संभवत: मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रही है। इससे एक दिन पहले नरेन्द्र मोदी सरकार ने एक नया मंत्रालय बना दिया है। ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा एक अलग ‘सहकार मंत्रालय’ बनाया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई की जानकारी के अनुसार, ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा एक अलग ‘सहकार मंत्रालय’ बनाया गया है। यह मंत्रालय भारत में सहकारिता क्षेत्र में आंदोलन को मजबूत करने के लिए अलग से प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा उपलब्ध कराएगा।

भारत के पहले सहकार मंत्री को भी बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद शपथ दिलाई जाएगी और नए मंत्री राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में पद की शपथ लेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक सहकार मंत्रालय सहकारिता के लिए अलग प्रशासन, विधि और पॉलिसी निर्धारित करने का काम करेगी। यह मंत्रालय यह तय करेगा कि सहकारिता के क्षेत्र में व्यापार करने वालों को सुविधा हो और इंटरस्टेट को-आपरेटिव्स का भी विकास हो सके। वित्त मंत्रालय ने इस मंत्रालय के लिए बजट भी पास किया है। यह मंत्रालय किसानों के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा।

मंत्रालय सहकारी समितियों के लिए ‘व्यापार करने में आसानी’ के लिए प्रक्रियाओं को कारगर बनाने और बहु-राज्य सहकारी समितियों (एमएससीएस) के विकास को सक्षम बनाने के लिए काम करेगा। बताया गया कि केंद्र सरकार ने समुदाय आधारित विकासात्मक साझेदारी के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि एक अलग मंत्रालय का गठन केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणा को भी पूरा करता है।

Tags

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: