प्रत्यंचा
भविष्य में तैयार रहें कोरोना से भी बड़ी बीमारी से लड़ने के लिए प्रमुख WHO

दिव्यांश राज धनकर
WHO(वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन)स्वास्थ्य सेवा सगठन जो विश्व के हर देश के बीमारियों की शोध की संस्था जिसने हाल ही में जानकारी दी जेनेवा में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि यह कोई आखिरी महामारी नहीं है. इतिहास कई महामारियों का गवाह रहा है. ये महामारियां जीवन की सच्चाई हैं. ये खत्म नहीं होतीं. लेकिन इससे पहले की दूसरी महामारी दुनिया पर हमला करे, उससे पहले हमें पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए.
दुनिया भर के देशों को संभावित बीमारियों की वैक्सीन और दवाओं पर मिलकर शोध करना चाहिए. पब्लिक हेल्थ में ज्यादा से ज्यादा पैसा लगाना चाहिए. वैक्सीन और दवाओं के तत्काल निर्माण और बाजार में लाने की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि जब भी कोई महामारी फैले तो उसे तुरंत नियंत्रित किया जा सके.