शिप्रा नदी में हो रहे धमाके, निकल रहा धुआं, नहाने पर लगा प्रतिबंध
भारत भूषण
भोपाल । पवित्र पावन मानी जाने वाली शिप्रा नदी में आश्चर्यजनक वाकया सामने आया है। उज्जैन में इस नदी में धमाकों के साथ धुआ निकल रहा है जिससे लोगों में दहशत है।इसे देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने त्रिवेणी घाट पर नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल इस इलाके के त्रिवेणी क्षेत्र में शनिवार सुबह से तेज धमाके और धुऐ के साथ आग निकल रही है जब लोगों ने त्रिवेणी स्टॉप डेम के आसपास नदी क्षेत्रों में इस तरह का वाकया देखा तो उन लोगों में दहशत फैल गई।उस समय सैकड़ों लोग घाट पर नहा रहे थे।इस विषय की जानकारी जैसे ही कलेक्टर सिंह को लगी तो उन्होंने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और तुरंत क्षेत्र में नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया।कलेक्टर का क्या नाम है कि इस बारे में जियोलॉजिकल डिपार्टमेंट और भूगर्भ वैज्ञानिकों को जांच दी गई है।जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। वास्तविकता क्या है यह तो वैज्ञानिकों की जांच के बाद ही स्पष्ट होगा लेकिन फिलहाल यह पूरा क्षेत्र बेहद संवेदनशील घोषित कर दिया गया है ।