बदमाश एहसान उर्फ भय्यू उर्फ सुरीला,थाना खजराना ने किया गिरफ्तार, निकल जुलूस…


थाना खजराना, इंदौर द्वारा कुख्यात बदमाश एहसान उर्फ भय्यू उर्फ सुरीला , राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध किया…
आजाद नगर एवं तराना उज्जैन से आरोपी पर था 5000 /5000₹ का इनाम….
बदमाश सूचीबद्ध बदमाश जिसके विरुद्ध ढाई दर्जन से अधिक कुल 32 प्रकरण विभिन्न धाराओं के तहत पंजीबद्ध है…
जहां दिखाता था बदमाश, रंगदारी वहीं निकला जुलूस उसका जुलूस…
इन्दौर- वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर कड़ी नजर रखी जाए एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जाए.
वही तारतम्य में सहायक पुलिस आयुक्त खजराना जयंत राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश एहसान उर्फ भय्यू उर्फ सुरीला पिता अनवर निवासी तंजीम नगर खजराना इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है…
बदमाश एहसान उर्फ भय्यू उर्फ सुरीला पिता अनवर निवासी तंजीम नगर खजराना इंदौर थाना खजराना का सूचीबद्ध बदमाश है, जो क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. बदमाश के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने, लूट, डकैती आदि विभिन्न प्रकरण विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है. पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी आरोपी की अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रा.सु.का की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था. जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में बदमाश एहसान उर्फ भय्यू उर्फ सुरीला पिता अनवर निवासी तंजीम नगर खजराना इंदौर को गिरफ्तार किया गय.
आरोपी ने थाना आजाद नगर में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के घर में साथियों के साथ हथियारबंद होकर घुसकर अलमारी में सामान अस्त-व्यस्त कर सोने चांदी के आभूषण लूट लिए जिस पर थाना आजाद नगर में आरोपी एवं साथीयो के विरुद्ध धारा 394 का प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 1द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था.
आरोपी द्वारा थाना तराना जिला उज्जैन में अपने साथी के साथ मिलकर तराना के मंडल अध्यक्ष पर प्राणघातक हमला किया था जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय जिला उज्जैन द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर रु 5000 का इनाम घोषित किया गया है.
उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, एसआई रितेश यादव, सहायक उपनिरीक्षक प्रवेश सिंह सहायक, उप निरीक्षक सुनील रैकवार , प्रधान आरक्षक जीशान, विनोद, लोकेंद्र, आरक्षक पंकज की सराहनीय भूमिका रही.