
दिव्यांश राज धनकर
नई दिल्ली ।सोने में गिरावट की सबसे बड़ी वजह है उम्मीद से अच्छे आया अमेरिका का रोजगार का डेटा। इसकी वजह से अमेरिका डॉलर मजबूत हुआ है, जिसने सोने पर दबाव बढ़ा दिया है। इस बढ़ते दबाव के चलते सोने की कीमतों में भारत में गिरावट देखी जा रही है। बता दें कि अगस्त महीने में अमेरिका में 13.71 लाख नौकरियां बढ़ी हैं, जिससे बेरोजगारी की दर गिरकर 8.4 फीसदी पर आ गई है।पिछले महीने भर में सोने (Gold Rate) की कीमतों में करीब 5500 रुपये तक की गिरावट (Gold price fall) आई है। 7 अगस्त को 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुका सोना (Gold price hike) अब गिराकर 50,690 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) के स्तर पर आ चुका है। चांदी कीमतें भी महीने भर में करीब 10 हजार रुपये प्रति किलो तक गिर (Silver price fall) गई हैं।