बाबा वेंगा – एक रहस्यमयी दुनिया, अनदेखा भविष्य वक्ता


अनुभव अवस्थी
हमने अपने जीवन में अनेकों ऐसी कहानियां सुनी होंगी जो विश्वास से परे होती है, या जिन पर हमें विश्वास करने में संदेह होता है ।
पर भविष्य में यदि कोई सुनी हुई कहानी या होने वाली घटनाओं की जानकारी मिलती है या उसकी वास्तविकता का सही प्रमाण मिलता है, तब हम लोगों को ऐसा लगता है कि आज भी हमारे बीच प्राकृतिक शक्तियों का अंश विद्यमान है, जो हमारे जीवन को समय आने पर प्रभावित करती है। और हमें उन शक्तियों का बोध कराती हैं, जो हमारे बीच अदृश्य होकर भी आस पास स्थित हैं । फ्रेंच भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस के बारे में आपने जरूर सुना होगा! नास्त्रेदमस केवल भविष्यवक्ता ही नहीं थे, बल्कि वे एक अच्छे शिक्षक और चिकित्सक भी थे। डॉक्टर नास्त्रेदम प्लेग जैसी बीमारियों का भी इलाज करते थे। उन्होंने अपनी कविताओ के जरिये कई भविष्यवाणियां की।
ऐसी ही एक रहस्यमयी मानव के बारे में आज हम बात करेंगे, जिन्होंने उन प्राकृतिक शक्तियों का बारे में बताया और भविष्य में होने वाली घटनाओं से मानव समाज को रूबरू कराया । उनका कहना था कि प्रकृति में ऐसी शक्तियों का वास है जो होने वाली घटनाओं के बारे में पहले से जानकारी दे देती हैं। कई लोगों को उस समय उनकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ था, पर समय आने पर जब वे घटनाएं घटित हुई तो लोगों को उनकी बातों पर विश्वास होने लगा और उसके उपरांत यह माना जाने लगा कि हमारे आस-पास भी अनेक प्राकृतिक शक्तियों का संचार होता है जिनका हमें पता नहीं होता है।
वांगलिया पांडेवा गुशतरोवा
बाबा वेंगा: ‘नास्त्रेदमस ऑफ द बाल्कन’
जिन्हें आमतौर पर बाबा वंगा के नाम से जाना जाता है, एक बल्गेरियाई रहस्यवादी महिला थी। वंगा का जन्म 1911 में पंडो में हुआ था, बचपन से ही, गुशतरोवा ने अपना अधिकांश जीवन बुल्गारिया के कोझु पर्वत में रूपेट क्षेत्र में बिताया। ज़ेनी कोस्टाडिनोवा ने दावा किया कि लाखों लोगों का मानना था कि उनके पास असाधारण क्षमता है।
उसकी अपनी गवाही के अनुसार, उसके जीवन में एक मोड़ तब आया जब एक ‘बवंडर’ ने उसे कथित रूप से हवा में उठा लिया और उसे पास के खेत में फेंक दिया। लंबी खोज के बाद वह मिली थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे बहुत भयभीत बताया, और उसकी आँखें रेत और धूल से ढँकी हुई थीं, वह दर्द के कारण उन्हें खोल नहीं पा रही थी। उस घटना के बाद जब वह अपने परिवार से मिली तब उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को बताया कि वे भविष्य को जान सकती हैं । यह शक्तियां उन्हें उसी घटना के दौरान प्राप्त हुई हैं। अपनी इस खूबी के कारण उनके अनगिनत मानने वाले हो गए थे।
बाबा वेंगा का निधन 85 वर्ष की उम्र में 1996 में हुआ था। परंतु अपने जीवन काल में उन्होंने भविष्य में होने वाली अनेकों बड़ी घटनाओं की जानकारी दी है, जो कि जानकारों के अनुसार अब तक अधिकतर सही हुई हैं ।
बुल्गारिया के कम्यूनिस्ट नेता की सलाहकार और वैवाहिक जीवन
उनसे इस खूबी के कारण बाबा वेंगा चर्चित होने लगी थी और कई लोग उनसे भविष्य की जानकारी लेने के लिए मिलने आते थे। 10 मई 1942 को, वेन्गा ने पेट्रीक के पास क्रांडझिलित्सा गांव के एक बुल्गारियाई सैनिक दिमित्र गुशतरोव से शादी की, जो अपने भाई के हत्यारों के लिए पूछने आए थे, लेकिन बदला नहीं लेने का वादा किया था। शादी से कुछ समय पहले, दिमितर और वांगा पेट्रीक चले गए, जहां वह जल्द ही प्रसिद्ध हो गईं। दूसरे विश्व युद्द के दौरान बुल्गारिया के जार बोरिस तृतीय भी मिलने पहुंचे थे। इसके बाद वो बुल्गारिया के कम्यूनिस्ट नेता की सलाहकार के तौर पर कार्य करती रहीं। हालांकि बाद में उनका लोगों ने अपने मतलब के लिए शोषण भी किया। लेकिन दुनिया को अलविदा कहने से पहले ही उन्होंने 5079 ईस्वी तक की भविष्यवाणी लिख दी थी।
अपने 50 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने 100 से भी ज्यादा भविष्यवाणियां कीं और बालकान की नेस्ट्रेडोमस कहलायी जानें लगीं। वह कहती थी की कोई अदृश शक्ति उन्हें ये ज्ञान देती है।
बाबा वंगा की प्रमुख भविष्यवाणियां
उनकों मानने वाले कहते हैं कि उनकी भविष्यवाणियों में 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले, 2004 की सुनामी, अफ्रीकी अमेरिकी मूल के व्यक्ति के अमेरिकी प्रेजिडेंट बनने, 2130 में ऐलियंस और इंसान मिलकर पानी के नीचे शहर बना लेंगे, 2033 में पृथ्वी की बर्फ की विशाल परत गल जाएगी शामिल हैं। हालांकि इनकी कई भविष्यवाणियां क्लाइमेट और नेचुरल डिजास्टर से संबंधित थीं। हालांकि उन्होंने राजनीतिक और धार्मिक घटनाक्रमों की भविष्यवाणियां भी की है। और 2010 के अरब वसंत की भविष्यवाणी कर चुकी थीं। वंगा ने 1950 में ग्लोबल वॉर्मिंग और 2004 सुनामी की भविष्यवाणी भी की थी। बाबा वंगा की भविष्यवाणी के अनुसार ठंडे इलाके गर्म हो जाएंगे और ज्वालामुखी सक्रिय हो जाएंगे। विशाल लहरें समुद्र तट के साथ ही कस्बे और लोगों के एक बड़े हिस्से को खुद में समेट लेंगी और सब कुछ पानी प्रवाह में गायब हो जाएगा। सब कुछ बर्फ की तरह पानी में मिल जाएगा।
1989 की भविष्यवाणी में अमेरिका में आतंकी हमले की घटना
11 सितंबर 2001, न्यूयॉर्क ट्विन टावर पर आतंकी हमला। इस भविष्यवाणी के मुताबिक अमेरिकी भाइयों मतलब ट्विन टावर पर स्टील बड्र्स यानिकी दो हाईजैक पैसेंजर प्लेन से हमला होगा, जिसमें निर्दोष लोगों का खून बहेगा।
मिल जाएगा कैंसर का इलाज
बाबा वेंगा ने मौत से पहले भविष्यवाणी की थी कि कैंसर का इलाज खोज लिया जाएगा। उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक, यह वर्ष 2021 होगा। यानी नए साल में कैंसर का इलाज खोजे जाने की उम्मीद है ।
2021 चीन बनेगा महाशक्तियों में से एक
बाबा वेंगा ने 2021 के लिए चीन को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका कहना था कि 2021 में एक बड़ा ड्रैगन मानवता को अपने कब्जे में ले लेगा। तीन देश एकजुट हो जाएंगे और कुछ लोगों के पास लाल पैसा आ जाएगा। बाबा वेंगा के अनुयायी लाल पैसे को 100 युवान और 5000 रबल बता रहे हैं. ये दोनों नोट लाल रंग के हैं। विश्लेषक इस भविष्यवाणी में ड्रैगन की व्याख्या चीन से कर रहे हैं और 21वीं सदी की तीन महाशक्तियों की व्याख्या भारत, रूस और चीन से कर रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति को बीमारी, रूसी राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश
उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि अमेरिका का 45वें राष्ट्रपति को कोई बड़ी बीमारी होगी। इस कारण वे बहरे हो सकते हैं। अर्थात उन्हें कान से संबंधित किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित होना पड़ सकता है, और हो सकता है कि उन्हें इस वजह से कुछ भी सुनाई न दे, सुनने की क्षमता को खोना पड़ सकता है।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति हैं। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की जरूरत होगी। बाबा वेंगा ने रूसी राष्ट्रपति के बारे में बताया था कि उन्हें जान से मारने की कोशिश होगी। इसके साथ ही दुनिया में केमिकल हथियारों का उदय शुरू होगा।
धर्म अनुयायियों की दुनिया!
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी है कि दुनिया में लोग अपने धर्म और आस्था के हिसाब से बंट जाएंगे। लोग अपनी चेतना खोएंगे और इस दौरा काफी मुश्किल समय आएगा। दुनिया कई भयानक घटनाओं को होते हुए देखेगी। यह मानवता के लिए बुरा होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भविष्यवाणियों को समझने वाले विशेषज्ञ बताते हैं कि बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी में किसी महामारी के बारे में बताया है जो दुनिया भर में अपना प्रकोप फैलाएगी ।
जिस कारण मानव जीवन संकट के दौर में भी गुजर सकता है।