प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

आयुष्मान कार्ड धारकों को अस्पताल में भर्ती होने पर शत प्रतिशत लाभ प्राप्त हो – सांसद गुप्ता


जिला 5 लाख आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदेश में आठवें स्थान पर
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

चंदन गौड़

मन्दसौर-
सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों को अस्पताल में भर्ती होने के समय शत प्रतिशत लाभ मिले। मंदसौर जिले में 5 लाख से अधिक कार्ड बनाए जा चुके हैं। मंदसौर जिला प्रदेश में 8 वें स्थान पर है। शेष बचे हुए पात्र हितग्राही कॉमन सर्विस सेंटर या ग्राम पंचायत में अपना कार्ड बनवा सकते हैं। शासकीय अस्पतालों में जिला चिकित्सालय मंदसौर, सिविल हॉस्पिटल गरोठ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामगढ़ में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीकृत है। इनमें भर्ती मरीजों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जा रहा है।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने निर्देश दिए कि आज शाम तक सिविल हॉस्पिटल भानपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधड़का, नगरी, सीतामऊ, सुवासरा, मल्हारगढ़ एवं नारायणगढ़ में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले मरीजों को लाभ मिलना प्रारंभ हो जाए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी, विधायक देवीलाल धाकड़, नानालाल अटोलिया सहित जनप्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋषव गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के एल राठौर, सिविल सर्जन डॉ डी के शर्मा, डी एच ओ डॉ सिद्धार्थ पाटीदार एवं डॉ ए के नकुम , जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुरेश सोलंकी , जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश शर्मा , समस्त नोडल अधिकारी एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर तथा आयुष्मान भारत योजना के कोऑर्डिनेटर दिनेश तंवर तथा अन्य अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया l

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: