मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से राष्ट्र सेविका समिति की युवा स्वयमसेविका आयुषी जैन ने ‘The conversion’ फ़िल्म को लेकर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से राष्ट्र सेविका समिति की युवा स्वयमसेविका आयुषी जैन ने ‘The conversion’ फ़िल्म को लेकर सोशल मीडिया पर एक विडियो जारी किया जिसमें उन्होंने बताया की लव जिहाद एक ऐसी सच्चाई हैं जिसमें भारतीय नारियों पर अत्याचार किए जाते हैं, मुस्लिम लड़के का नाम अब्दुल होता हैं मगर हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल मे फ़साने के लिए नाम बदलकर बबलू रखा जाता हैं, फिर उसकी भावनाओं के साथ खेला जाता हैं, फिर उसको निकाह के लिए बोला जाता हैं जब वह इनकार कर दे तो जान से मारने की धमकी दी जाती हैं ! आयुषी ने बताया की पिछले पाँच वर्ष मे भारत में 19000 मासूम लड़कियों का जबरन धर्मांतरण किया गया हैं, इसमें सबसे बड़ी संख्या केरल की हैं जहां पाँच साल मे 6000 हिंदू लड़कियों का जबरन धर्मांतरण किया गया !
आयुषी ने बॉलीवुड की अभिनेत्री विंधिया तिवारी को भारत की बेटी बताते हुवे उनकी तारीफ़ करते हुवे कहां की ऐसी संवेदनशील सच्चाई को लोग बोलने से डरते हैं, लोग इस सच्चाई को बाहर लाना ही नहीं देना चाहते थे, मगर अब हिम्मत करके भारत की बेटी और बॉलीवुड की अभिनेत्री विंधिया तिवारी जी ने और उनकी पूरी टीम ने इस सच को देश के सामने लाने की बहादुरी दिखाई हैं, विंधिया जी ने साक्षी मिश्रा का रोल निभाया हैं, जिसमें उनकी दहाड़ शहरों से लेकर गाँवों तक पहुँचेगी, हर गाँव की लड़की अब इस बात को समझने के लिये तैयार हो सकेगी की मेरा सही और ग़लत क्या हैं, विंधिया जी ने जो बहादुरी दिखाकर देश की महिलाओं को जो सच्चाई दिखाने का प्रयास किया हैं उससे भारत की महिला की आत्मशक्ति और उनका विश्वास भी बढ़ेगा !
आयुषी जी ने ये भी बताया की भारत की नारियों को बचाने के लिये…
भारत से लव जिहाद को ख़त्म करने के लिये…
भारत का लोकतंत्र बचाने के लिये….
बेटियो बहनों को लव जिहाद के शिकार से मुक्ति दिलाने के लिऐ…
विंधिया तिवारी जी की
The conversion फ़िल्म देखना बहुत ज़रूरी हैं !
उन्होंने विडियो के माध्यम से लोगों से अपील भी करी की बड़ी संख्या मे महिलाएँ 6 मई को ‘the conversion film देखने ज़रूर जाए !
आयुषी ने विडियो के अंत मैं विंधिया तिवारी और उनकी पूरी टीम को हृदय से धन्यवाद देते हुवे कहां की उन्होंने बहादुरी से भारत की नारियों को बचाने के लिये इतनी मेहनत से हम सबके सामने लव जिहाद के सच को सामने रखा वह सराहनीय हैं !