इंदौर के आवेश खान को 10 करोड़ में लखनऊ की आईपीएल टीम में शामिल किया.

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से आवेश ख़ान को 10 करोड़ की कीमत में लख़नऊ की टीम में लिया गया.
इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में पहले आरसीबी और उसके बाद डीसी का हिस्सा रह चुके इंदौर के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को इस बार लखनऊ टीम ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा है. बेंगलुरु ने आवेश को 10 लाख रुपए में खरीदा था. वहीं अगले सीजन में आवेश को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में खरीदा था.
आवेश के पिता आशिक खान की इंदौर में पान की दुकान है. वे अपने बेटे को टेस्ट मैच खेलते देखना चाहते हैं. आवेश को अब तक टीम इंडिया के लिए कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका. उन्होंने आईपीएल में कुल 25 मैच खेल चुके. जिसमें 29 विकेट लिए. एडवांस्ड एकेडमी से स्कूली शिक्षा पूरी करने वाले आवेश ने रेनेसा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट से बीकॉम की डिग्री पूरी की . उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया में बतौर रिजर्व प्लेयर चुना गया था.पिता के मुताबिक आवेश सिर्फ क्रिकेट खेलने की ही जिद करता था. सब काम छोड़कर क्रिकेट पर ही फोकस किया.करीब 10 घंटे प्रति दिन प्रैक्टिस के लिए.
