
कोरोना संक्रमण के कारण इस समय देश में जिस तरह से संक्रमण की संख्या बढ़ रही है , उससे रोकथाम के उपाय को लेकर विहार में रेलवे ने नयी व्यवस्था यात्रियों के लिए शुरू की है । रेलवे ने पटना जंक्शन पर ऑटोमेटिक पर्सनल वेंडिंग मशीन से रेल यात्रियों को टूथपेस्ट, साबुन, शैम्पू, सर्फ जैसे ढेरों उत्पाद आसानी से मिल सकेंगे। दानापुर रेल मंडल द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों की कड़ी में इसकी शुरुआत हुई है।
देश में इस समय रेलवे से यात्री अपने गंतव्य को जाने के लिए यात्रा कर रहे हैं । जिससे
कोरोना की रोकथाम के लिए देश में कहीं आने-जाने और सफर के दौरान मास्क चेहरे पर लगाने के साथ-साथ हाथ को सेनेटाइज करना जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार के दिशा-निर्देश पर लोगों की सुविधा तथा मांग के अनुरूप पटना स्टेशन पर स्वाचलित टूथपेस्ट, साबुन, सर्फ, शैम्पू, ग्लीसरीन आदि उपलब्ध कराने वाली मशीन लगाई गई है।
इस तरह से संक्रमण की संभावना को कम करने में मदद मिलेगी।
मशीन से भुगतान कर सामान लिया जा सकता है। स्टेशन निदेशक ने बताया कि इसमें 10, 20 व 50 रुपये के प्रोडक्ट्स रखे गए हैं। इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को अपनी जरूरत की चीजों के लिए बाहर नहीं जाना होगा। दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी पृथ्वी राज ने बताया कि दानापुर मंडल में इस तरह की सुविधा पहली बार जंक्शन पर शुरू की गई है। आने वाले समय में दूसरे स्टेशनों पर इसकी शुरुआत की जाएगी।