
भारत भूषण भोपाल
भोपाल । प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में 24 फरवरी 2021 को प्रातः डीबी मॉल में काउण्टर अर्बन टेरेरिज्म की मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ।

आतंकवादियों ने मॉल में अटैक कर आमजन को बनाया बंधक आतंकवादियों ने भोपाल के डीबी मॉल में अचानक घुसकर नागरिकों को बंधक बनाया और मॉल में विभिन्न स्थानों पर बम प्लांट किए। आतंकी हमले की सूचना पर सुरक्षा बलों द्वारा डीबी मॉल को घेर लिया गया। आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के अधिकारियों पर आधुनिक हथियारों से हमला किया। जवाबी कार्यवाही में एटीएस, काउण्टर टेरेरिस्ट ग्रुप (सीटीजी) और बाम्ब डिस्पोजल स्क्वाड(बीडी एंड डीएस) टीम द्वारा तत्काल मोर्चा संभालते हुए सुनियोजित तरीके से आतंकवादियों पर ताड़बतोड़ फायरिंग कर सभी आतंकियों को ढेर कर दिया तथा मॉल में लगाये गए सभी जिंदा बम को डिफ्यूज कर सभी नागरिकों को सकुशल सुरक्षित बचा लिया। इस मॉक ड्रिल में एटीएस के साथ सीटीजी के 20, जिला बल भोपाल और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड के 10 जवान सहित करीब 40 अधिकारी/कर्मचारी शामिल थे।