श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर श्री कृष्ण और राधिका के संग भक्तों ने जमकर खेली पुष्प होली !

अमित सेन
श्री हरी सेवा संस्थान के तत्वाधान में राजधानी भोपाल के द्वारका नगर में 16 सितंबर से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज समापन दिवस था। सातों दिन नई-नई झांकियों के साथ प्रस्तुतियां दीं गईं। कथा के सप्तम दिवस भगवान श्री कृष्ण ने राधिका के संग फूलों की होली खेली।
फूलों की होली में भक्तों ने भी भगवान श्री कृष्ण और राधा के संग जमकर नृत्य करते हुए होली खेली। आयोजक हरिलाल रैकवार ने बताया कि 23 सितंबर को सुबह हवन और भंडारा आयोजित किया गया है।
सातों दिन की कथा का सीधा प्रसारण खुलासा न्यूज चैनल एवं रात्रि में दिव्य दर्शन टीवी पर प्रसारित किया गया। कथा के सप्तम दिवस पर श्री हरि सेवा संस्थान के महामंत्री सुरेश आचार्य ने सभी भक्तगणों को शिव षडाक्षर मंत्र भेंट किया गया। वहीं सभी व्यवस्थापकों और उपस्थित जनों को पूज्य गुरुदेव अंकित कृष्णानंद जी महाराज ने आशीर्वाद प्रदान किया। ये कथा का द्वितीय वर्ष था जो पितृ पक्ष में पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए आयोजित की गई थी।