मुक्तिधाम पर लकड़ी के लिए राशि देने वाले दानदाता संकटमोचन बनकर सामने आए
अब तक एक माह में 5 लाख से अधिक की लकड़ी, कंडे व नगद राशि हुई प्राप्त

चदन गौड़
मन्दसौर –
मुश्किल समय में मंदसौर की धरा पर मदद करने वालों की कोई कमी नहीं है, संकट के समय में अनेक व्यक्ति संकट मोचन बनकर सामने आ जाते हैं। ऐसा ही इन दिनों मंदसौर के मुक्तिधाम पर चल रहा है। जहां कोविड महामारी के कारण संस्था ने निःशुल्क रुप से अंतिम संस्कार किए जाने का निर्णय लिया, तो नगर के दानदातागण मुक्तिधाम में लकड़ी खरीदने हेतु नगद राशि और लकड़ी व कंडे दान कर रहे हैं। अब तक एक माह में पांच लाख से अधिक की दान राशि लकड़ी व कंडे प्राप्त हुए है। इस आशय की जानकारी देते हुए संस्था के ट्रस्टी नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि श्री दीननाथ अन्नक्षेत्र न्यास समिति द्वारा संचालित मंदसौर नगर के मुक्तिधाम पर इन दिनों कोविड-19 के कारण बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार प्रतिदिन हो रहे हैं और आमजन को बीमारी में बड़ा व्यय हो रहा है। ऐसे में लकड़ी राशि की व्यवस्था जुटाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। संस्था अध्यक्ष शांतिलाल बड़जात्या की उपस्थिति में संस्था के उपाध्यक्ष सुनील बंसल, सचिव जवाहर लाल जैन, कोषाध्यक्ष राजेश डोसी सहित सभी पदाधिकारियों ने निर्णय लिया की वर्तमान परिस्थिति में मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किए जाने वाले परिजनों से राशि नहीं मांगी जावे। यह व्यवस्था निःशुल्क रखी जावे। स्वैच्छिक रूप से यदि कोई अंतिम संस्कार के बाद राशि देना चाहता है तो वह राशि दे सकता है, लेकिन संस्था अपनी ओर से किसी से भी लकड़ी की राशि नहीं मांगेगी। यह निर्णय जैसे ही संस्था द्वारा लिया गया कि मंदसौर नगर के अनेक दानदाता गण व सहयोगी गण मुक्तिधाम में लकड़ी खरीदने हेतु राशि देने के लिए संकट मोचन बनकर सामने आ गए और अब तक करीब 5 लाख से अधिक की नगद राशि ओर लकड़ी , कंडे संस्था को प्राप्त हो चुके है और यह सिलसिला निरंतर जारी है।