जबलपुरप्रत्यंचामध्य प्रदेश

तृतीय रोजगार मेले में सरकारी पदों पर नियुक्त 146 अभ्यर्थियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

नौकरी सिर्फ रोजगार नहीं है, वह जीवन का एक बडा कर्तव्य है-केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

जबलपुर । केन्द्रीय स्तर पर सम्पूर्ण भारत वर्ष में आयोजित किए जा रहे रोजगार मेले की श्रंखला में आज 20 जनवरी 2023 को जबलपुर में एक तृतीय रोजगार मेले का आयोजन केन्द्रीय जी.एस.टी. एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय, जबलपुर के तत्वावधान में किया गया । ज्ञातव्य हो कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकारी पदों पर चयनित 71000 युवाओं के रोजगार मेले के अंर्तगत नियुक्ति पत्र पूरे देश में सौंपे जा रहे हैं । इसी अनुक्रम में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित तृतीय रोजगार मेले में केन्द्रीय जलशक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार माननीय श्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा सरकारी पदो के कुल 146 नवनियुक्त अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए । मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि हमें इस माइंड संट से बाहर आना पडेगा कि नौकरी सिर्फ रोजगार नहीं है, वह जीवन का एक बडा कर्तव्य है । युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष हो चुके हैं, अगले 25 सालों की यात्रा जब वर्ष 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगें, उसके कर्णधार आप होंगें । माननीय मंत्री जी ने नवनियुक्त अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौपने के साथ शुभकामनाऐं दी, एवं सफल आयोजन के लिए सी.जी.एस.टी. को बधाई दी ।

केन्द्रीय जी.एस.टी. एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय जबलपुर म. प्र. द्वारा आयोजित तृतीय रोजगार मेले में मुख्य आयुक्त जी.एस.टी. (म.प्र. एवं छ.ग.) भोपाल जोन श्री नवनीत गोयल व आयुक्त जबलपुर श्री दिनेश पी. पांगरकर उपस्थित रहे । उन्होंने क्रमशः स्वागत एवं धन्यवाद भाषण दिया ।

रोजगार मेला माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की वर्चुअल उपस्थिति एवं संबोधन के साथ सम्पूर्ण देश में एक साथ कुल 45 स्थानों पर आयोजित किया गया । जबलपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति श्री कपिलदेव मिश्र विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे, साथ हीं जबलपुर स्थित केन्द्रीय कार्यालयों, बैंकों व सेना के प्रमुख अधिकारीगण भी उपस्थित रहे ।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: