प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
जिला चिकित्सालय मंदसौर में सीटी स्कैन केंद्र के सुचारू एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु अधिकारी नियुक्त

चंदन गौड़
मन्दसौर –
कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा जिला चिकित्सालय मंदसौर में संचालित सीटी स्कैन केंद्र के सुचारू एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु डॉ.डी.के.पीपल मेडिकल ऑफिसर जिला चिकित्सालय मंदसौर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया एवं अभय जैन वरिष्ठ लिपिक (डाइटिशियन) जिला चिकित्सालय मंदसौर को डॉ.डी.के.पीपल का सहायक नियुक्त किया गया। प्रभारी अधिकारी सिटी स्कैन केंद्र की समस्त व्यवस्थाओं के साथ कोविड-19 के मरीजों सीटी स्कैन का संपूर्ण रिकॉर्ड संधारित करेंगे एवं शासकीय योजनाओं के पात्र मरीजों एवं एपीएल (आर्थिक रूप से कमजोर) मरीज जिन्हें विधायक निधि एवं विधायक स्वेच्छानुदान निधि से सीटी स्कैन शुल्क का भुगतान किया जाना है उनका का भी अभिलेख संधारित करेंगे एपीएल श्रेणी के मरीजों के लिए विधानसभावार जानकारी संकलित करेंगे।