क्राइममंदसौरमध्य प्रदेश

मंदसौर पुलिस की एक और सफल कार्यवाही,

युवती की फर्जी आईडी बनाकर छवि धूमिल करने वाले युवक को सायबर टीम मंदसौर की मदद से रतलाम से धर दबोचा

चन्दन गौड़
मन्दसौर पुलिस को मिली एक और बडी सफलता, सायबर सेल की मदद से थाना शहर कोतवाली क्षेत्र मे हिटवी सोशल मीडिया डेटिंग एप पर युवती के नाम से फर्जी आई.डी. बनाकर छवि धूमिल कर अश्लील मैसेज भेजने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने धरा।
विगत 03 माह से कर रहा था युवती को परेशान
आई0टी0 एक्ट के अंतर्गत मामला हुआ दर्ज, 01 आरोपी हुआ गिरफ्तार
फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में सायबर टीम की लगातार तीसरी बडी कार्यवाही

मन्दसौर- आज के तकनीकी युग में युवा वर्ग को तकनीक की सहायता से जहा कई सुविधायें मिली है वही इसी तकनीक के दुरूपयोग करने की वजह से खासकर युवा वर्ग भटक कर कई अपराध कर रहा है। वर्तमान परिवेश के तकनीकी युग मे सायबर अपराधों की बाढ सी आ गई है, एवं विगत कुछ वर्षो में सायबर संबंधी अपराधो में अप्रत्याशित वृद्धि हुई हैं, खासकर युवा वर्ग जो कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है वही उन्ही मे से कुछ युवा रंजीशवश या अवैध लाभ कमाने के उददेष्य से आपराधिक मार्ग अपनाकर सोशल मीडिया का गलत उपयोग कर फर्जी आई.डी बनाकर युवक/युवती की छवि धूमिल /बदनाम करने का कार्य कर रहे है। विगत कुछ दिनो में जिले में भी ऐसे कई मामले सामने आये है चाहे वह मल्हारगढ की युवती को फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजने का मामला हो या शहर कोतवाली क्षेेत्र के रेंडो सोशल मीडिया डेटिंग ऐप पर फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला हो। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया के हिटवी सोशल मीडिया डेटिंग ऐप पर एक युवती की फर्जी आईडी बनाकर छवि धूमिल करने के उद्देष्य से बदनाम करने का कृत्य करने का मामला सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के संज्ञान मे आया,जिस पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश मंदसौर सायबर सेल टीम को दिये गये। सिद्धार्थ चौधरी,पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देशन में एवं डाॅ अमित वर्मा, अति.पुअ मंदसौर एवं सौरभ कुमार, प्रभारी नपुअ मंदसौर के मार्गदर्षन में तथा गोपाल सूर्यवंशी, थाना प्रभारी शहर कोतवाली के कुशल नेतृत्व में सायबर सेल टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय की मंशाअनुरूप तत्परता से तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर आरोपी को ढूंढने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी युवक, पीडित युवती को विगत 03 माह से परेशान कर रहा था। जिस पर पीडिता के द्वारा थाना कोतवाली में लिखित शिकायत की गई थी। जिस पर अपराध क्रमांकः- 402/20, धाराः-509, भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं सायबर टीम की मदद से थाना कोतवाली की टीम के द्वारा आरोपी राहुल पिता प्रकाश सोलंकी को राजेन्द्र नगर रतलाम से गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा। उक्त प्रकरण में धारा 294, 354(डी) भादवि एवं 66, 67, 67(ए) आईटी एक्ट की धारा का इजाफा किया गया। सायबर संबंधी अपराधों में मंदसौर पुलिस ने न केवल तत्परता से आरोपी तक पहुंच कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया एवं पीडिता को बडी राहत पहुंचाई वरन ऐसे घटना को अंजाम देने वाले आपराधिक तत्व के व्यक्तियों में भी भय का माहौल बनाया है।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: