
- बिहार में पूर्ण शराबबंदी का जिम्मा जिनके भरोसे है उन्हीं में से कुछ सेवन व तस्करी करते व करवाते नजर आ रहे हैं ।
रश्मि राजपूत
एक मामला नवगछिया में सामने आया है. जहाँ भवानीपुर ओपी में पदस्थापित दो जमादार को शराब के नशे में पकड़ा गया. दोनों जमादार के ब्रेथ एनालाइजर जांच में शराब पीने की भी पुष्टि हुई है । लेकिन जमादार परमहंस सिंह रात में चकमा देकर फरार हो गया. जबकि जमादार सुभाष यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नवगछिया एसपी स्वप्नाजी मेश्राम को मिली गुप्त सूचना पर एसडीपीओ दिलीप कुमार और भवानीपुर थानेदार नीरज कुमार ने यह कार्रवाई बीती देर रात की ।