मंदसौर पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध एक और जबरजस्त कार्यवाही

- थाना भानपुरा चौकी भैंसोदामंडी के द्वारा झालावाड के 01 तस्कर से 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं घटना में प्रयुक्त वाहन मारूति वेन भी पुलिस ने की जप्त
- आरोपी तस्कर कमर में बांधकर कर रहा था स्मैक की तस्करी
- मौके से कुल 51 लाख 45 हजार की मश्रुका की गई जप्त
चंदन गौड़
मन्दसौर- ’’नशामुक्त भारत’’ अभियान के तहत सिद्धार्थ चाैधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के द्वारा जिले में मादक पदार्थ तस्करी के अपराधों पर लगाम लगाने एवं तस्करों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो को लगातार विशेष दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिये गये है। सिद्धार्थ चाैधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देशन पर एवं महेन्द्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग एवं फूलसिंह परस्ते, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरोठ एवं उनि धर्मेश सिंह यादव, थाना प्रभारी भानपुरा के मार्गदर्शन में लाखन सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी भैंसोदामंडी के नेतृत्व में सऊनि ओमप्रकाष सिंह शेखावत एवं उनकी टीम के द्वारा मुख्बीर सूचना पर कार्यवाही करते हुये लालचन्द उर्फ लाला नागर पिता शिवलाल नागर उम्र 23 वर्ष, निवासी कलोतिया, थाना सुनेल, जिला झालावाङ को चेक करते आरोपी के कमर में बांध कर अवेध रूप से परिवहन की जा रही अवैध मादक पदार्थ स्मैक कुल 500 ग्राम एवं एक मारुती वैन आरजे 20 यूए 1246 के साथ पकड़ा। मौके से आरोपी के कब्जे से 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती 50 लाख मय मारुती वैन कीमती 145000 कुल कीमती 51लाख 45 हजार रुपये की जप्त की गई। आरोपी के विरूद्ध थाना भानपुरा पर अपराध क्र 15/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से उक्त स्मैक लाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।